logo-image

सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति बनेगा और बड़ा, जानें कब और कैसे

बृहस्पति ग्रह शुक्रवार की शाम को पृथ्वी की कक्षा के सबसे करीब आ जाएगा और शनिवार की सुबह तक पृथ्वी की कक्षा के पास रहेगा।

Updated on: 06 Apr 2017, 04:54 PM

नई दिल्ली:

हम सभी जानते हैं कि बृहस्पति हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह है और 2017 में आपके पास मौका है इसे और भी बड़े आकार मे देख पाने का। हालांकि, आकाशगंगा और अंतरिक्ष प्रेमी दूरबीन की मदद से इस घटना को देख सकते हैं। इसे देखने का सबसे रोमांचक तथ्य ये है कि आप बृहस्पति के रंग और इसके प्रसिद्ध ग्रेट रेड स्पॉट को भी देख सकेंगे।

नौकरी चाहिए मगर नींद भी प्यारी है, अब सोते हुए कमाइए हज़ारों डॉलर

लेकिन सवाल ये है कि बृहस्पति ग्रह बड़ा और उज्ज्वल क्यों दिखेगा? तो इसका जवाब यह है कि प्रत्येक 13 महीनों मे हमारा ग्रह पृथ्वी और बृहस्पति अपनी कक्षा में एक दूसरे के सबसे करीब आते हैं।

बृहस्पति ग्रह शुक्रवार की शाम को पृथ्वी की कक्षा के सबसे करीब आ जाएगा और शनिवार की सुबह तक पृथ्वी की कक्षा के पास रहेगा। यदि आप बृहस्पति के इस चमकदार रूप की एक झलक देखना चाहते हैं, तो सूर्यास्त का समय सबसे बेहतर होगा।

इन दो आकाशीय पिंडो के करीब आने की ये अद्भुत घटना अगली बार 9 मई 2018 को ही देखने को मिलेगी।