Advertisment

Love 2017: नया साल सिखाएगा प्यार के नए तरीके, अब Kissenger एप से भेज सकते हैं अपने चहेतों को physical kiss

अपने चहते लोगों से मैसेज के जरिए बातचीत हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है। मगर जब दो प्यार करने वाले दो अलग-अलग शहर में रहते हैं तो मिल नहीं पाते ऐसे में हम आपके लिए एक डिवाइस लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को physical kiss भेज सकते हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Love 2017: नया साल सिखाएगा प्यार के नए तरीके, अब Kissenger एप से भेज सकते हैं अपने चहेतों को physical kiss
Advertisment

अपने चहते लोगों से मैसेज के जरिए बातचीत हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है। मगर जब दो प्यार करने वाले दो अलग-अलग शहर में रहते हैं तो मिल नहीं पाते ऐसे में हम आपके लिए एक डिवाइस लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को physical kiss भेज सकते हैं। दरअसल, रिसर्चर्स ने एक गैजेट बनाया है, जिसका नाम Kissenger है। यह प्रेशर सेंसर और actuators के साथ काम करता है।

actuators ऊर्जा के स्रोत को नियंत्रित करता है। आपको बता दें कि एमा यान झांग डिवाइस के प्रोटोटाइप पर काम कर रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह डिवाइस माता-पिता के लिए भी काफी अच्छी है, अगर वो अपने बच्चों से दूर काम पर हो तो वो अपने बच्चों को physical kiss भेज सकते हैं। इसमें एक व्यक्ति अपने चाहने वाले को LipKiss सेंड करता है तो संदेश प्राप्त करने वाले को होंठ के विभिन्न भागों पर दबाव महसूस होगा उसे असल चुंबन जैसा महसूस होगा।

आपक बता दें कि यह डिवाइस एप के जरिए काम करती है। इसे बनाने वाली टीम ने एक आईओएस प्रोटोटाइप बनाया है जो फोन के हेडफोन जैक में लगाया जा सकता है। हालांकि, यह अभी सिर्फ प्रोटोटाइप ही है। हो सकता है कि भविष्य में इसे लॉन्च भी किया जाए।

Source : News Nation Bureau

Kissenger app
Advertisment
Advertisment
Advertisment