logo-image

10 अक्टूबर से अमेजन पर मिलेगा ब्लैकबेरी 'इवॉल्व'

ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने अगस्त में ब्लैकबेरी 'इवॉल्व' को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है।

Updated on: 08 Oct 2018, 08:50 AM

नई दिल्ली:

ब्लैकबेरी मोबाइल का निर्माण और वितरण करने वाली कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने कहा कि उसका हालिया लॉन्च 'इवॉल्व' स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से अमेजन डॉट इन पर विशेष रूप से उपलब्ध होगा। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने अगस्त में ब्लैकबेरी 'इवॉल्व' को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने एक बयान में कहा, 'ब्लैकबेरी 'इवॉल्व' भारत में संकल्पित, डिजाइन और निर्मित ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है।'

स्मार्टफोन फुल व्यू 18:9 डिस्प्ले, डॉल्बी साउंड, दो कैमरे, एंटरप्राइज-ग्रेड सिक्योरिटी व प्राइवेसी और तेज वायरलेस चार्जिग तकनीक के साथ आता है। इसमें चेहरा पहचानने और फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

'इवॉल्व' में 13प्लस13 मेगापिक्सल का भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

'इवॉल्व' में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस है। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने कहा, 'ब्लैकबेरी 'इवॉल्व' उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो एक ऐसा स्मार्टफोन अनुभव चाहते हैं, जिसमें उत्पादकता या मनोरंजन से समझौता किए बिना उनकी निजी जानकारियां छिपी रहें।'