टेस्ला कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी

अमेरिकी की बड़ी कंपनियों में शुमार टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी बनाएगी।

अमेरिकी की बड़ी कंपनियों में शुमार टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी बनाएगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
टेस्ला कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी

प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिका की बड़ी कंपनियों में शुमार टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी बनाएगी। कंपनी ने इसके लिए फ्रांस की कंपनी नियोइन के साथ साझेदारी की है।

Advertisment

इस बैट्री का इस्तेमाल नियोइन के हार्न्सडेट वाइंड फॉर्म से मिली एनर्जी को स्टोर करने में किया जाएगा। ये बैट्री 100 मेगावॉट कि रन्यूएबल ऊर्जा चौबीस घंटे उपलब्ध कराएगी और आपातकाल की स्थिति में बैकअप की भी सुविधा देगी।

टेस्ला के संस्थापक सदस्य इलोन मस्क ने कहा, 'आप अपनी जरूरत के मुताबिक जब आपके पास एडिशनल एनर्जी और एनर्जी प्रोडक्शन की लागत काफी कम हो तो इस बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: Asus Zen Phone AR भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 13 जुलाई से खरीद सकेंगे

मस्क के मुताबिक टेस्ला की भविष्य की बैट्रियों की तुलना में तीन गुणा ज्यादा पावरफूल होगी। इसकी क्षमता फिलहाल 30 मेगावॉट है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मार्च में 50 करोड़ डॉलर के स्वच्छ ऊर्जा परियोजना के तहत इसकी घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: टैली के जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर को किया गया 10 लाख बार डाउनलोड

HIGHLIGHTS

  • टेस्ला कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी बैट्री
  • 100 मेगावॉट कि रन्यूएबल ऊर्जा चौबीस घंटे उपलब्ध कराएगा

Source : News Nation Bureau

Tesla News in Hindi largest battery
Advertisment