टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग करने वाले 19 साल के युवक जैक स्वीने ने कहा है कि उसने बिल गेट्स, जेफ बेजो, मार्क क्यूबन और रैपर ड्रेक के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग करने के लिए 16 बॉट तैयार किये हैं।
स्वीने मस्क के प्राइवेट जेट की रियल टाइम ट्रैकिंग करके उसे पोस्ट करता था और इसे बंद करने के लिए उसने मस्क से 50,000 डॉलर की मांग की थी।
द गार्जियन के मुताबिक स्वीने ने कहा है कि उसने 16 ऑटोमेटेड ट्वीटर अकांउट या बॉट बनाये हैं, जो बिल गेट्स, जेफ बेजो, मार्क क्यूबन और रैपर ड्रेक के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग करेंगे।
स्वीने ने द गार्जियन को दिये अपने साक्षात्कार में क हा कि उसने एक वेबसाइट ग्राउंड कंट्रोल भी बनाया है, जिसके जरिये वह सेलिब्रेटी के फैन को ट्रैकिंग की सेवा ऑफर करेगा और अगर ट्वीटर उसका अकांउट बंद कर देता है तो वह ट्वीटर बॉट का वेब वर्जन होस्ट करेगा।
उसने कहा कि जब प्रशंसकों ने आग्रह किया तो उसने रैपर ड्रेक और क्यूबन को भी ट्रैकिंग लिस्ट में शामिल किया। स्वीने ने बताया कि रैपर ड्रेक का प्लेन सबसे बड़ा है, यह एक बड़ा बोइंग है। रैपर की बोइंग 59 फीट लंबी है और उसमें 216 लोग सवार हो सकते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS