Gmail यूजर्स के लिए Google ने पेश किया राइट क्लिक Menu, मिलेंगी जबरदस्त सुविधाएं

जिसमें आसानी से लेबल को जोड़ना, मूव करना, म्यूट करना और ईमेल को स्नूज करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी

जिसमें आसानी से लेबल को जोड़ना, मूव करना, म्यूट करना और ईमेल को स्नूज करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Gmail यूजर्स के लिए Google ने पेश किया राइट क्लिक Menu, मिलेंगी जबरदस्त सुविधाएं

Gmail के लिए Google ने पेश किया राइट क्लिक Menu

गूगल (Google) ने जीमेल (Gmail) में बदलाव करते हुए ईमेलिंग प्लेटफार्म पर राइट क्लिक मेनू जोड़ा है, इस से यूजर्स को कई नई सुविधाएं मिलेंगी. जिसमें आसानी से लेबल को जोड़ना, मूव करना, म्यूट करना और ईमेल को स्नूज करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी. गूगल ने जी स्यूट ब्लॉग पोस्ट में सोमवार को लिखा कि यह विकल्प यूजर्स को कई नई विंडो में कई ईमेल खोलने के दौरान सीधे किसी मैसेज से रिप्लाई करने या फॉरवर्ड करने में सक्षम बनाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पहचान नहीं पाएंगे जाह्नवी कपूर की इस बचपन की तस्वीर को देखकर

इससे पहले जो राइट-क्लिक मेनू था, उसमें यूजर्स को केवल तीन विकल्प ही मिलते थे जिसमें आर्काइव, मार्क एज अनरीड या डिलिट विकल्प थे. नए अतिरिक्त विकल्पों में एक ही प्रेषक से या एक ही समय में एक ही विषय से सभी ईमेल्स में से सर्च करने का विकल्प शामिल होगा.

यह भी पढ़ें- आज राज्यसभा में पेश होगा ट्रिपल तलाक बिल, हंगामा कर सकता है विपक्ष

पोस्ट में कहा गया कि ये फीचर बाई डिफाल्ट सक्रिय रहेंगे और जी सूइट के सभी संस्करणों के सभी यूजर्स को उपलब्ध होंगे. गूगल ने जी सूइट यूजर्स के लिए यह रैपिड रिलिज डोमेन के साथ साथ जारी करना शुरू कर दिया है. अन्य यूजर्स के लिए यह फीचर 22 फरवरी को जारी किया जाएगा.

Source : IANS

Google technology Gmail users EMail feature offers the Right Click Menu many Great Features move mute snooze
      
Advertisment