logo-image

सुंदर पिचई ने अमेरिका में नये ऑफिस और डाटा सेंटर पर 9.5 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की

सुंदर पिचई ने अमेरिका में नये ऑफिस और डाटा सेंटर पर 9.5 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की

Updated on: 13 Apr 2022, 04:40 PM

सैन फ्रांसिस्को:

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई ने बुधवार को घोषणा की कि इस साल अमेरिका में नये कार्यालयों तथा डाटा सेंटर पर करीब साढ़े नौ अरब डॉलर का निवेश किया जायेगा।

पिचई ने कहा कि इससे फुल टाइम जॉब के लिये 12,000 रोजगार का सृजन होगा और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं तथा साझीदारों के यहां भी हजारों रोजगार सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि एंड्राएड ऐप अर्थव्यवस्था ने गत साल करीब 20 लाख नौकरियों का सृजन किया है और यूट्यूब इकोसिस्टम से 2020 में 3,94,000 रोजगार सृजित हुये।

गत पांच साल के दौरान गूगल ने अमेरिका में अपने कार्यालयों तथा डाटा सेंटर पर 37 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया, जिससे 40,000 फुल टाइम जॉब को जगह मिली।

कंपनी ने बताया कि गत दो साल के दौरान कंपनी ने शोध एवं विकास पर 40 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया।

गूगल के सीईओ ने कहा कि कंपनी के परिसरों पर निवेश करने से उत्पाद बेहतर बनते हैं और कंपनी के कर्मचारियों की जीवन गुणवत्ता बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी 2030 तक सभी कार्यालयों और डाटा सेंटर को 24 घंटे कार्बन उर्त्सजन मुक्त ऊर्जा पर चलाना चाहती है इसी कारण ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन के नये मानक तय किये जायेंगे।

--आईएनएस

एकेएस/एएनएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.