ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 वर्षों में बिहार को 7,286 करोड़ रुपये मिले

ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 वर्षों में बिहार को 7,286 करोड़ रुपये मिले

ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 वर्षों में बिहार को 7,286 करोड़ रुपये मिले

author-image
IANS
New Update
Suhil Kumar

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार को पिछले पांच वर्षों में 7286.32 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

Advertisment

राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती पवार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में बिहार को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बाद सर्वाधिक 2026.69 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत पिछले वर्ष ( 2020-21) बिहार को 1803.05 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए थे।

उन्होंने कहा, पिछले 5 वर्षों ( 2016-17 से 2020-21) में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार को 7286.32 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विनिवेश से 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होने का अनुमान किया गया था, उसके विरुद्ध 32,845 करोड़ रुपये ही प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में विनिवेश से 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होने का अनुमान है। एल आई सी अधिनियम में संशोधन कर दिया गया है और शीघ्र ही उसका आईपीओ बाजार में आने वाला है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment