स्टाइलिश Earbuds के हैं शौक़ीन, तो Boult में पाएं 75% का डिस्काउंट, 32 घंटो की है बैटरी लाइफ

प कई ऑनलाइन साइट्स में जाकर इसे खरीद सकते हैं लेकिन ख़ास बता यहाँ है कि Boult Omega Earbuds जिनका लुक तो स्टाइलिश है साथ ही फीचर्स भी जबरदस्त हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
boult

Boult में पाएं 75% का डिस्काउंट( Photo Credit : smartpix)

आजकल ईयरबड्स का चलन बहुत है. लोग कूल और स्मार्ट दिखने के लिए ईयरबड्स पहनने लगे हैं. आप कई ऑनलाइन साइट्स में जाकर इसे खरीद सकते हैं लेकिन ख़ास बता यहाँ है कि Boult Omega Earbuds जिनका लुक तो स्टाइलिश है साथ ही फीचर्स भी जबरदस्त हैं. अब आपको कम पैसे में और डिस्काउंट के साथ मिल सकता है. इन ईयबड्स में गेमिंग, ऑडियो और फोन कॉल के लिये अलग अलग मोड दिये हैं. इन ईयरबड्स की कीमत है 9,999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 75% का डिस्काउंट जिसके बाद 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स को ब्लैक के दो शेड, ग्रीन और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मानसून में कपड़े सुखाना हुआ आसान, आ गया है कपड़े ड्राई करने वाला Washing Machine

क्या खास है Boult के इन ईयरबड्स में?

-इनमें एक्टिव नॉइस कैंसलेशन टेक्नॉलोजी है जिससे बाहर की आवाज नहीं आती है और नॉइस का लेवल 30dB तक बना रहता है
-इन ईयरबड्स गेमिंग मोड है जिससे गेमिंग के दौरान अच्छा ऑडियो आता है  
-इसमें ENC( Environmental Noise Cancellation) टेक्नॉलोजी है जिससे कॉल के दौरान बाहर की आवाज नहीं आती और बिना शराबे के आप फोन पर बात कर सकते हैं  
-ये IPX5 लेवल के वाटर रेसिस्टेंट है जिनसे हल्की बारिश या डस्ट में ये खराब नहीं होते.
-गूगल वॉइस अस्सिटेंट का भी फीचर है जिससे सिर्फ वॉइस कमांड से आप कोई फोन कॉल कर सकते हैं.
-इसकी बैटरी लम्बी है यानी की एक बार चार्ज होने पर इनकी बैटरी 30 से 32 घंटे तक चल सकती है.

यह भी पढ़ें- जुलाई के महीने में आने वाले हैं ये 3 बेहतरीन स्मार्टफोन्स, जानें आपके लिए क्या रहेगा बेस्ट

Source : News Nation Bureau

boult earbuds True Wireless Earbuds best earbuds for iphone best earbuds 2022 best earbuds for gaming best wireless earbuds
      
Advertisment