Advertisment

बांग्लादेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़े

बांग्लादेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़े

author-image
IANS
New Update
Student line

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बांग्लादेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के प्रवक्ता नजमुल इस्लाम ने रविवार को मीडिया से कहा, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये धीरे-धीरे देश में डेल्टा वेरिएंट की जगह लेता जा रहा है।

रविवार दोपहर एक स्वास्थ्य बुलेटिन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षणों के बारे में, उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 73 प्रतिशत लोगों की नाक बह रही है, 68 प्रतिशत को सिरदर्द है, 64 प्रतिशत को थकान है और 60 प्रतिशत को छींक आ रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत मरीजों के गले में खराश है और 44 प्रतिशत को खांसी है।

उन्होंने कहा, अगर हम अच्छी तरह से स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो ताजा ओमिक्रॉन मामलों का बढ़ना नहीं रुकेगा।

नए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में नए कोरोना मामले बीते 24 घंटे में स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 8 बजे तक 10,906 बढ़ गए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,685,136 हो गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment