स्टोरडॉट कंपनी का ये स्मार्टफोन पांच मिनट में होगा चार्ज, अगले साल आएगा बाजार में

यह टेक्नॉलजी सबसे पहले साल 2015 में शोकेस की गई थी। इस्रायली स्टार्टअप कंपनी स्टोरडॉट के सीईओ डोरोन मिसर्डफ ने बताया है कि इसका प्रोडक्शन साल 2018 में कभी भी शुरू हो जाएगा।

यह टेक्नॉलजी सबसे पहले साल 2015 में शोकेस की गई थी। इस्रायली स्टार्टअप कंपनी स्टोरडॉट के सीईओ डोरोन मिसर्डफ ने बताया है कि इसका प्रोडक्शन साल 2018 में कभी भी शुरू हो जाएगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
स्टोरडॉट कंपनी का ये स्मार्टफोन पांच मिनट में होगा चार्ज, अगले साल आएगा बाजार में

पांच मिनट में चार्ज होगा फोन (फाइल फोटो)

एक कंपनी ने दावा किया है कि अगले साल तक ऐसा स्मार्टफोन बाजार में आ जाएगा जो केवल पांच मिनट में चार्ज हो जाएगा। इसका मतलब हुआ कि अब आपको रात-रात भर या फिर ऑफिस में दिन-दिन भर अपने डेस्क पर मोबाईल को चार्ज में लगाने की जरूरत नहीं होगी।

Advertisment

यह टेक्नॉलजी सबसे पहले साल 2015 में शोकेस की गई थी। इस्रायली स्टार्टअप कंपनी स्टोरडॉट के सीईओ डोरोन मिसर्डफ ने बताया है कि इसका प्रोडक्शन साल 2018 में कभी भी शुरू हो जाएगा।

हालांकि, सीसीएस इनसाइट के टेक्नॉलजी इनसाइट बेन वुड को इस तरह की तकनीक पर संदेह है। वैसे, फास्ट चार्जिंग का कॉन्सेप्ट नया नहीं है। हालांकि, कंपनी जिस कम समय में चार्जिंग की बात कर रही है, वह जरूर नया है।

यह भी पढ़ें: Panasonic ने Eluga Ray स्मार्टफोन को किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 6499 रुपये

बता दें कि साल 2014 में प्रोन्तो नाम की कंपनी भी 5 मिनट में फोन चार्ज करने की बात कह चुकी है। कंपनी का दावा था कि प्रोन्तो से आईफोन 5 केवल 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। बहरहाल, स्टोरडॉट ने यह साफ नहीं किया है कि इस प्रोजेक्ट में उसका कोई पार्टनर है भी या नहीं।

यह भी पढ़ें: IPL 2017 : लापरवाही से दौड़ रहे धोनी को पड़ गया महंगा, करियर में बहुत कम हुआ ऐसा

Source : News Nation Bureau

smartphone storedot
Advertisment