जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान 697 नए मामले सामने आए।
अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 281 जम्मू संभाग से और 416 कश्मीर संभाग से हैं।
अधिकारियों ने केंद्रशासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
महामारी के प्रकोप के बाद से, जम्मू-कश्मीर में 461,255 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 452,676 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,763 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS