logo-image

श्रीलंका 12-15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

श्रीलंका 12-15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

Updated on: 06 Jan 2022, 01:05 PM

कोलंबो:

श्रीलंका 7 जनवरी से 12 से 15 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुक्वेला ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार से कोविड-19 के टीके 12-15 आयु वर्ग के बच्चों के लिए उपलब्ध होंगे।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को फाइजर की खुराक दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका की कुल आबादी के लगभग 70 प्रतिशत को चीन के सिनोफार्म से पूरी तरह से टीका लगाया गया है, इसके बाद एस्ट्राजेनेका, फाइजर, मॉडर्न और स्पुतनिक वी का उपयोग किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.