logo-image

स्पेन में कोरोना के तकरीबन 70 लाख से ज्यादा मामले, 90,000 की मौत

स्पेन में कोरोना के तकरीबन 70 लाख से ज्यादा मामले, 90,000 की मौत

Updated on: 09 Jan 2022, 10:10 AM

मैड्रिड:

स्पेन में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 70 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 90,000 तक पहुंच गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार देर रात प्रकाशित किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक बुधवार से शुक्रवार के बीच 48 घंटे में कोरोना के 242,440 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ स्पेन में 7,164,906 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

तो वहीं उसी दौरान देश में वायरस के कारण 97 मौतें हुई हैं, जिससे महामारी की शुरूआत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 89,934 हो गई।

स्पेन ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण छठी लहर का सामना कर रहा है। देश में 28 दिसंबर तक 60 लाख मामले सामने आए और पिछले सप्ताह में मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 10 जनवरी से स्कूल खुल रहे हैं और अगर एक कक्षा में 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए जो हैं तो कक्षा के सभी बच्चों को क्वारंटीन किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.