/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/31/32-hgj.jpg)
(फोटो- स्पेस एक्स ट्विटर)
स्पेस एक्स ने पृथ्वी की निचली कक्षा में सभी 10 संचार उपग्रहों को सफलता पूर्वक स्थापित करने की पुष्टि कर दी है। लेकिन रॉकेट को एक विशाल समुद्री नेट में लैंडिंग कराते समय उसका 60 लाख डॉलर कीमत वाला नोज कोन (रॉकेट या विमान का आगे का शंक्वोकार हिस्सा) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सीएनएन मनी के अनुसार, स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, नोज कोन, जिसे फेयरिंग भी कहा जाता है, वह पृथ्वी की तरफ वापस आ गया, जिस पैराफोइल्स को इसकी गति धीमी करनी थी, वह उलझ गया।
इरीडियम-नेक्स्ट उपग्रहों को वर्जीनिया स्थित उपग्रह संचालक इरीडियम कम्युनिकेशंस के हिस्सा, मैक्लियन के लिए छोड़ा गया है।
'द इरीडियम-नेक्सट मिशन' के तहत 10 उपग्रहों के पांचवें सेट को छोड़ा गया, जिसे मस्क के स्पेसएक्स ने अपने ग्राहक इरीडियम नेक्स्ट वैश्विक उपग्रह समूह के लिए छोड़ा था।
और पढ़ें: ISRO ने कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-6A को किया लॉन्च, भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती
स्पेस एक्स ने लॉन्च के बाद ट्वीट में कहा, 'सभी 10 इरीडियमकॉमनेक्सट उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है।'
More photos from today’s Falcon 9 launch → https://t.co/095WHX44BXpic.twitter.com/dncICkA2Gf
— SpaceX (@SpaceX) March 31, 2018
मस्क ने ट्वीट में खुलासा किया कि उनकी कंपनी मिस्टर स्टीवन नामक एक जहाज की मदद से फेयरिंग को वापस हासिल करने का प्रयास कर रही है।
और पढ़ें: जानिए, आखिर क्या है 120 साल पुराना कावेरी नदी जल विवाद
Source : IANS