सोनी ने अपना नया फोन Xperia A1 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है। इस पोन की कीमत 29,990 रुपये है। Sony Xperia A1 Ultra की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। यह फोन सभी सोनी सेंटर्स और बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसकी कीमत को देखते हुए माना जा रहा है कि यह फोन वन प्लस 5 और सैमसंग गैलक्सी C9 Pro को कड़ी टक्कर देने वाला है।
Xperia A1 Ultra का फीचर
1-23 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
2-फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
3- इस पोन में 2700mAh की बैटरी है।
4-बेहतर कनेक्टेविटी के लिए LTE (4G), LTE Cat6/4, GSM GPRS/EDGE (2G), and UMTS HSPA+ (3G) है।
5- इस पोन का डिसप्ले 6 इंच का है।
यह भी पढ़ें: ऐसे चुना जाता है देश का राष्ट्रपति, सांसद और विधायक होते हैं मतदाता
Source : News Nation Bureau