Advertisment

Sony ने लॉन्च किया स्मार्ट स्पीकर HomePad, वॉयस कमांड से करेगा काम

Sony HomePad में इंटेलिजिेंस बेस्ड गूगल एसिस्टेंट दिया गया है। इस स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए एनफएसी और वाईफाई सपोर्ट भी दिए गए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Sony ने लॉन्च किया स्मार्ट स्पीकर HomePad, वॉयस कमांड से करेगा काम

Sony HomePad (फाइल फोटो)

Advertisment

इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोनी टेक्नॉलॉजी ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसे अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है।

खासबात ये है कि Sony HomePad में इंटेलिजिेंस बेस्ड गूगल एसिस्टेंट दिया गया है। इस स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए एनफएसी और वाईफाई सपोर्ट भी दिए गए हैं।

इस स्पीकर में बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ ही म्यूजिक भी सुन सकते हैं। इसके साथ ही आप इस स्पीकर को बिना टच किए वाल्यूम को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

इस स्पीकर को आप माइक्रोफोन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि आप इस फोन पर बात करते समय माइक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सोनी इस टेक्नलॉजी पर टीवी भी ला चुका है जिसका नाम सोनी ब्राविया है।

सोनी कंपनी के मुताबिक 360 ड्रिग्री ऑडियो वाले इस स्पीकर की कीमत करीब 200 डॉलर रखी गई है। इसकी आवाज की क्षमता इतनी है कि आप एक छोटे कमरे में इससे आसानी से तेज आवाज में भी गाने सुन सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

LF S50G Sony Smart Speaker Google
Advertisment
Advertisment
Advertisment