सोनी ने भारत में उतारे दो नए टावर स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स

सोनी इंडिया ने प्रीमियम स्पीकर्स श्रेणी में नया 'एमएचसी-वी90डीडब्ल्यू' ऑडियो सिस्टम 65,990 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सोनी ने भारत में उतारे दो नए टावर स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स

सोनी टावर स्पीकर

सोनी इंडिया ने प्रीमियम स्पीकर्स श्रेणी में नया 'एमएचसी-वी90डीडब्ल्यू' ऑडियो सिस्टम 65,990 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है।

Advertisment

'एमएचसी-वी90डीडब्ल्यू' 170 सेंटीमीटर ऊंचा स्पीकर है जिसमें हैंडल बार और पहिए लगे हैं, ताकि इसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके।

इसका आऊटपुट 300 वॉट्स है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्पीकर्स गेस्चर कंट्रोल फीचर से लैस है जिससे यूजर्स अपना हाथ लहराकर ही इसकी आवाज के साथ ही गानों को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

कंपनी ने आगे कहा कि यह डिवाइस बैक लिट टचस्क्रीन, मल्टी-कलर वूफर लाइट्स, क्रोमकास्ट और स्पॉटीफाई म्यूजिक सर्विसेज सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

इस स्पीकर को 'सोनी म्युजिक सेंटर' एप से जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर्स स्मार्टफोन्स या टैबलेट से ही म्यूजिक ट्रैक्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह स्पीकर बिल्ट-इन एफएम रेडियो, ब्ल्यूटूथ, नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी), यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट कनेक्टिविटी से लैस है।

और पढ़ें: Vivo V7 + लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर

Source : IANS

sony tower speaker SONY sony music center woofer
      
Advertisment