सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रमोशन करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 III' कैमरे को लॉन्च किया। इसमें नई तकनीक वाला 24.2 मेगा पिक्सेल से सुसज्जित 'एक्मोर आर सीएमओएस' इमेज सेंसर भी है। इससे पहले पिछले साल सोनी ने नवंबर में नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में 2,64,990 रुपये में लॉन्च किया था।
Source : IANS