SONY ने 'फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा' का नया मॉडल किया लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रमोशन करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 III' कैमरे को लॉन्च किया।

सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रमोशन करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 III' कैमरे को लॉन्च किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
SONY ने 'फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा' का नया मॉडल किया लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा (PTI)

सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रमोशन करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 III' कैमरे को लॉन्च किया। इसमें नई तकनीक वाला 24.2 मेगा पिक्सेल से सुसज्जित 'एक्मोर आर सीएमओएस' इमेज सेंसर भी है। इससे पहले पिछले साल सोनी ने नवंबर में  नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में 2,64,990 रुपये में लॉन्च किया था। 

Source : IANS

SONY sony camera A7 III mirror less
Advertisment