logo-image

सॉफ्टवेयर कंपनी एक्सेंचर ने बनाई नेत्रहीनों के लिए 'दृष्टि' टेक्नोलॉजी

सॉफ्टवेयर कंपनी एक्सेंचर ने नेत्रहीनों के लिए नई टेक्नोलॉजी बनाई है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी का नाम 'दृष्टि' दिया है।

Updated on: 31 Jul 2017, 09:42 AM

नई दिल्ली:

सॉफ्टवेयर कंपनी एक्सेंचर ने नेत्रहीनों के लिए नई टेक्नोलॉजी बनाई है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी का नाम 'दृष्टि' दिया है।

एक्सेंचर की नई टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नेत्रहीन लोग अपने आसपास की चीजें आसानी से समझ पाएंगें और उनके लिए काम करना भी आसान हो जाएगा।

कंपनी ने जानकारी दी है कि यह एक्सेंचर की 'टेक फॉर गुड' का ही हिस्सा है, जिसमें कंपनी लोगों की जिंदगी और काम करने के तरीके को आसान बनाने की तकनीक डिवेलप कर रही है।

और पढ़ेंः नासा अपने नेटवर्क की देखरेख के लिए छोटे तारे से लेगा मदद

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित 'दृष्टि' स्मार्ट फोन की सहायता से प्रयोक्ता की मदद करता है। यह इमेज रेकग्नीशन, नैचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और नैचरल लैंग्वेज जेनरेशन कर नेत्रहीनों को आसपास के माहौल की जानकारी देता है।

कंपनी 100 से ज्यादा दृष्टिबाधित कर्मचारियों को इसका लाभ पहुंचाने की योजना बना रही है।