फेसबुक ने नफरत भरे संदेश हटाने में गलतियों के लिए माफी मांगी

सोशल नेटवर्क के यूजर्स द्वारा पोस्ट किए गए नफरत भरे संदेशों को हटाने में एक जांच में कोताही बरतने के मामले में फेसबुक ने माफी मांगी है।

सोशल नेटवर्क के यूजर्स द्वारा पोस्ट किए गए नफरत भरे संदेशों को हटाने में एक जांच में कोताही बरतने के मामले में फेसबुक ने माफी मांगी है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
फेसबुक ने नफरत भरे संदेश हटाने में गलतियों के लिए माफी मांगी

फेसबुक (फोटो क्रेडिट- आईएनएस)

सोशल नेटवर्क के यूजर्स द्वारा पोस्ट किए गए नफरत भरे संदेशों को हटाने में एक जांच में कोताही बरतने के मामले में फेसबुक ने माफी मांगी है।

Advertisment

प्रो-पब्लिका की जांच में पता चला है कि फेसबुक ने समीक्षा के बाद भी एक ऐसी तस्वीर को मंजूरी दे दी थी, जिसमें एक लाश दिख रही थी और लिखा था, 'अच्छा मुस्लिम केवल वही हो सकता है, जो लाश हो।'

साथ ही एक ऐसे ही दूसरे पोस्ट में कहा गया था 'मुस्लिमों की मौत'। हालांकि इन पोस्ट्स को अब हटा लिया गया है।

अमेरिका की गैर लाभकारी संस्था ने 900 पोस्ट्स की समीक्षा के बाद यह पाया कि फेसबुक पोस्ट्स पर सामग्री समीक्षा करने वाली एजेंसिया एक जैसी सामग्रियां होने के बावजूद उनके प्रति अलग-अलग रवैया अपनाते हैं और हमेशा कंपनी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक भी काम नहीं करते।

प्रो-पब्लिका ने फेसबुक को 49 आइटमों के नमूने भेजकर उससे उस पर सफाई मांगी थी।

इसके बाद फेसबुक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उससे सेंसर करने में गलती हो गई। इनमें से ज्यादातर नफरती संदेश थे, जिन्हें हटाने में फेसबुक नाकाम रहा।

फेसबुक के उपाध्यक्ष जस्टिन ओसोफ्स्की के हवाले से प्रोपब्लिका ने कहा, 'हम अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं। हमें और अच्छा करना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: पद्मावती पर बवाल: करणी सेना ने दी धमकी, निहलानी ने कहा - वोट बैंक की हुई राजनीति

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

latest-news News in Hindi फेसबुक अपात्तिजनक फेसबुक मांफी फेसबुक facebook objectionable content Facebook facebook apologies
Advertisment