फेसबुक फर्जी खबर शेयर करने वाले पेज को नहीं देगा विज्ञापन

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने फर्जी खबरों और झूठी सूचनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से ऐसे पेज को लाभ कमाने के लिए विज्ञापन देना बंद करने का फैसला किया है

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने फर्जी खबरों और झूठी सूचनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से ऐसे पेज को लाभ कमाने के लिए विज्ञापन देना बंद करने का फैसला किया है

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
फेसबुक फर्जी खबर शेयर करने वाले पेज को नहीं देगा विज्ञापन

फेसबुक फर्जी खबर शेयर करने वाले पेज को नहीं देगा विज्ञापन

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने फर्जी खबरों और झूठी सूचनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से ऐसे पेज को लाभ कमाने के लिए विज्ञापन देना बंद करने का फैसला किया है, जो नियमित तौर पर फर्जी खबरें शेयर करते हैं।

Advertisment

'टेकक्रंच' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे ही किसी खबर को विवादित खबर के तौर पर चिह्नित किया जाएगा, तो उस खबर के लिंक को फेसबुक द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापन मिलने बंद हो जाएंगे।

फेसबुक ने खबरों की सत्यता की जांच करने वाली 'स्नोप्स' और 'एपी' से हाथ मिलाया है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर आलोचना झेल चुके फेसबुक ने पिछले एक साल में इस दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग बने दूसरी बेटी 'अगस्त' के पिता, लिखा खत

फेसबुक के प्रोडक्ट डायरेक्टर रॉब लीथर्न ने कहा, 'फेसबुक इससे तीन तरीके से निपटने की कोशिश कर रहा है। पहला फर्जी खबरें पोस्ट करने वालों का आर्थिक लाभ खत्म कर, दूसरा इस तरह की फर्जी खबरों के फैलने की गति धीमी कर और तीसरा इस तरह की फर्जी खबरें सामने आने पर व्यक्ति को उससे जुड़ी और खबरें/सूचनाएं प्रदान कर।'

फेसबुक का कहना है, 'अगर किसी पेज पर फर्जी खबरें शेयर करनी बंद कर दी जाती हैं, तो उसे फिर से विज्ञापन मिल सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: छुट्टियों को बनाना है यादगार ..? तो होटल बुक करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Source : IANS

Facebook mark zuckerberg Fake news Issue
Advertisment