40 लाख यूजर्स के निजी डेटा का गलत इस्तेमाल करने वाले एप का Facebook ने किया खुलासा

करीब 40 लाख यूजर्स की निजी जानकारी का एक थर्ड पार्टी एप द्वारा दुरुपयोग किया गया है, जिसका नाम माइ पर्सनैलिटी है। फेसबुक ने गुरुवार को यह खुलासा किया।

करीब 40 लाख यूजर्स की निजी जानकारी का एक थर्ड पार्टी एप द्वारा दुरुपयोग किया गया है, जिसका नाम माइ पर्सनैलिटी है। फेसबुक ने गुरुवार को यह खुलासा किया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
40 लाख यूजर्स के निजी डेटा का गलत इस्तेमाल करने वाले एप का Facebook ने किया खुलासा

Facebook ने डेटा का दुरुपयोग करनेवाले एप पर रोक लगाई

करीब 40 लाख यूजर्स की निजी जानकारी का एक थर्ड पार्टी एप द्वारा दुरुपयोग किया गया है, जिसका नाम माइ पर्सनैलिटी है। फेसबुक ने गुरुवार को यह खुलासा किया। फेसबुक के उपाध्यक्ष (उत्पाद भागीदारी) इम आर्चिबोंग ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कंपनी ने इस एप को प्रतिबंधित कर दिया है, जो साल 2012 से ही सक्रिय था। आर्चिबोंग ने कहा, 'हमने ऑडिट करने का हमारे अनुरोध से इनकार के बाद माइ पर्सनैलिटी एप को प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि यह स्पष्ट है कि उन्होंने शोधकर्ताओं के साथ ही कंपनियों के साथ सूचनाएं साझा की और उसकी सुरक्षा काफी सीमित थी।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'यह देखते हुए कि वर्तमान में हमारे पास कोई सबूत नहीं है कि 'माइपर्सनैलिटी' ने किसी भी मित्र की जानकारी तक पहुंच बनाई है, इसलिए हम इस बारे में लोगों के फेसबुक दोस्तों को सूचित नहीं करेंगे। जानकारी मिलते ही हम उन्हें सूचित करेंगे।'

और पढ़ें: YouTube ने Facebook को पछाड़ा, बनी नंबर 2 वेबसाइट

विशाल कैम्ब्रिज एनालिटिका घोटाले ने लगभग 8.7 करोड़ यूजर्स को प्रभावित किया था, उसके बाद फेसबुक ने मार्च से अपने प्लेटफार्म पर हजारों थर्ड पार्टी एप्स की जांच शुरू की है।

फेसबुक ने अब तक 400 से ज्यादा एप्स को अपने प्लेटफार्म से हटाया है।

Source : IANS

Social Media Facebook APP Data Cambridge Analytica
Advertisment