Snapchat यूजर्स को मिलेगी बड़ी सुविधा, बदल सकेंगे यूजरनेम

स्नैपचैट (Snapchat) कहानियों पर विज्ञापन दिखाना शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जिससे क्रिएटर्स को पैसा कमाने में मदद मिलेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Snapchat

Snapchat ( Photo Credit : IANS )

लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट (Snapchat) नए अपडेट के साथ यूजर्स को अपना यूजरनेम बदलने की सुविधा देगा. द वर्ज के अनुसार, स्नैपचैट 23 फरवरी 2022 को वैश्विक स्तर पर आने वाले अपडेट में यूजर्स को अपने उपयोगकर्ता नाम बदलने देना शुरू कर देगा. यह सुविधा आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड (Android) दोनों पर उपलब्ध होगी. कोई शीर्ष दाएं कोने में बिटमोजी आइकन टैप करके उपयोगकर्ता नाम बदलने में सक्षम होंगे, फिर गियर आइकन टैप करें, 'यूजर नेम' चुनें और 'यूजर नेम बदलें' चुनें. केवल यूजर नाम बदल दिया जाएगा. कॉन्टेक्ट्स, मेमोरीस और अन्य अकाउन्ट डिटेल्स वैसे ही रहेंगे जैसे वे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ट्विटर ने बॉट खातों की पहचान के लिए लेबल जारी किए

एक उपयोगकर्ता प्रति वर्ष केवल एक बार अपना उपयोगकर्ता नाम बदलने में सक्षम होगा. साथ ही, कोई भी ऐसा यूजरनेम नहीं चुन पाएगा जिसे स्नैपचैट यूजर ने पहले इस्तेमाल किया हो. स्नैपचैट कहानियों पर विज्ञापन दिखाना शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जिससे क्रिएटर्स को पैसा कमाने में मदद मिलेगी. यूएस में क्रिएटर्स के एक छोटे समूह के साथ इसका परीक्षण किया जा रहा है और यह लोगों को स्नैपचैट स्टोरीज के बीच में दिखाई देने वाले मिड-रोल विज्ञापनों से पैसे कमाने की अनुमति देगा.

जबकि अब केवल सीमित संख्या में लोग ही इस अधिनियम में शामिल हो सकते हैं, स्नैपचैट आने वाले महीनों में इस सुविधा को सभी के लिए रोल आउट कर देगा. स्नैपचैट ने ऐप पर अपनी उपस्थिति का मुद्रीकरण करने के लिए क्रिएटर्स के लिए कई तरीके जोड़े हैं. स्नैपचैट यूजर्स को पहले से ही फ्रेंड्स स्टोरीज और डिस्कवर सेक्शन के बीच में विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं. -इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • iOS और Android दोनों पर उपलब्ध होगी यह सुविधा
  • 23 फरवरी 2022 को वैश्विक स्तर पर आ रहा है यह अपडेट
iOS स्नैपचैट Snapchat New Safety Feature Snapchat smartphone Android स्नैपचैट ऐप
      
Advertisment