Advertisment

ट्विटर लॉच करने वाला है स्नैपचैट-स्टाइल कैमरा, इतने काम अकेले कर सकेगा यह

टिपस्टर (अंदरुनी जानकारी देनेवाला) जेन मंचन वोंग ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ट्विटर लॉच करने वाला है स्नैपचैट-स्टाइल कैमरा, इतने काम अकेले कर सकेगा यह
Advertisment

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर(microblogging sites twitter) एक 'न्यूज कैमरा' (news camera) फंक्शनैलिटी को विकसित करने पर काम कर रही है, जो यूजर्स को स्नैपचैट(snapchat) की तरह ही फोटोज, वीडियोज और लाइव ब्रॉडकास्ट्स में कैप्शंस जोड़ने में सक्षम बनाएगी. टिपस्टर (अंदरुनी जानकारी देनेवाला) जेन मंचन वोंग ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "ट्विटर का नया स्नैपचैट-स्टाइल कैमरा  जिसका कोडनाम 'न्यूज कैमरा' है, जल्द आ रहा है. लांच होने के बाद 'न्यूज कैमरा' का नाम बदलकर 'मोमेंट्स' रखा जा सकता है."

यह भी पढ़ें- CCTV कैमरा बन जाएगा आपका मोबाइल बस ये एक App करना होगा डाउनलोड

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अपने मूल 'मोमेंट्स' फीचर को अपने एंड्रायड और आईओएस एप से अक्टूबर 2018 में हटा लिया था. सीईएनटी ने ट्विटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम ट्विटर पर तस्वीरें और वीडियो को साझा करने के आसान तरीके पर काम कर रहे हैं. अभी यह विकास के चरण में है तो इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा, क्योंकि अंतिम चरण में यह कैसा होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हमारी टीम इस पर काम कर रही है." ट्विटर नए फीचर्स को पहले आईओएस पर परीक्षण कर सकती है.

Source : IANS

news camera twitter Snapchat Snapchat style camera
Advertisment
Advertisment
Advertisment