सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया SRT स्माट्रौन, जानिए कीमत और फीचर्स

सचिन तेंदुलकर ने आज अपने नाम से एक फोन लॉन्च किया है, इस फोन का नाम उन्होंने SRT स्माट्रौन रखा है।

सचिन तेंदुलकर ने आज अपने नाम से एक फोन लॉन्च किया है, इस फोन का नाम उन्होंने SRT स्माट्रौन रखा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया SRT स्माट्रौन, जानिए कीमत और फीचर्स

एसआरटी स्माट्रौन फोन

सचिन तेंदुलकर ने आज अपने नाम से एक फोन लॉन्च किया है, इस फोन का नाम उन्होंने SRT स्माट्रौन रखा है। फिलहाल यह फोन ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा। दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इसके दो वैरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। यह फोन Nougat OS पर काम करेगा। जिसस

Advertisment

इस स्माट्रौन को 32जीबी और 64 जीबी में मार्केट में लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 12,999 और 13,999 रखी गई है। दोनों फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और इन्हे गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन से कवर्ड हैं।

मात्र 1,499 में मिलेगी एक साल तक वारंटी

कंपनी एक्सचेंज ऑफर पर एक्स्ट्रा छूट दे रही हैं। इसके जरिए ग्राहक को 1500 तक का एक्स्ट्रा बेनीफिट मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ एक बैक कवर भी फ्री दे रही है।

और पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस लैपटॉप और Windows 10 S किया लॉन्च

अगर कोई इसे ईएमआई पर खरीदना चाहता है तो मोबाइल पर 1,167 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी अवेलेबल हैं। फोन खरीदने वालों को 1,499 रुपए में एस साल एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है।

दो प्रोडक्ट पहले भी लॉन्च कर चुकी है कंपनी

स्माट्रौन कंपनी इसके पहले भी भारतीय बाजार में महंगे प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी हैं। इनमें टी बुक हाइब्रिड कम्प्यूटिंग डिवाइस था इसकी कीमत 39,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। वहीं कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन 22,999 रुपए में पिछले साल ही लॉन्च किया था।

और पढ़ें: एपल यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस डिवाइस पर नहीं मिलेगा हार्डवेयर सपोर्ट

इन स्पेसिफिकेशन्स में है मौजूद

1. प्रोसेसर- क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 652
2. रैम- 4जीबी
3. कैमरा- फ्रंट 5 मेगापिक्सल, रेयर 13 मेगापिक्सल
4. बैटरी-3000 एमएएच (क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट)

Source : News Nation Bureau

Sachin tendulkar sachin mobile phone smartron smartphone srt srt smartron
      
Advertisment