गूगल पिक्सल और पिक्सलXL पर मिल रहा 13 हजार रुपये कैशबैक

अगर आप बहुत दिन से गूगल के स्मार्टफोन खऱीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अभी बहुत अच्छा समय है इस स्मार्टफोन को अपना बनाने का।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गूगल पिक्सल और पिक्सलXL पर मिल रहा 13 हजार रुपये कैशबैक

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन

अगर आप बहुत दिन से गूगल के स्मार्टफोन खऱीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अभी बहुत अच्छा समय है इस स्मार्टफोन को अपना बनाने का। कंपनी ने एक स्कीम के तहत गूगल पिक्सल (google pixel) या पिक्सल एक्सएल फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर 13 हजार रुपये कैशबैक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Advertisment

कंपनी यह ऑफर अपने कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर दे रही है। लगभग सभी बड़े बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि कैशबैक की राशि आपके अकाउंट में 90 दिनों के अंदर वापस आ जाएगी।

गूगल पिक्सल 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट्स मार्केट में फिलहाल 57 हजार और 66 हजार रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध हैं। वहीं पिक्सल एक्सएल 32 जीबी 67 हजार और 128 जीबी 76 हजार में उपलब्ध हैं।

और पढ़ें: चीन की लीको कंपनी ले कर आएगी ड्यूअल रियर कैमरे वाला फोन

कैशबैक के बाद पिक्सल एक्सएल 32 जीबी 44 हजार रुपये और 128 जीबी मात्र 53 हजार रुपये व पिक्सल 32 जीबी 54 हजार और 128 जीबी 63 हजार रुपये में आपको मिल सकते हैं।

बता दें कि ये दोनों ही फोन पिछले साल लॉन्च किए गए थे। इन स्मार्टफोन को टेक एक्सपर्स्ट भी यूजर फ्रैंडली बताते हैं।

और पढ़ें: भारत में मंगलवार से मिलेगा गूगल पिक्सल फोन, जानिए खासियत

ये है खासियत

2770 या 3450 mAh की बैटरी
इस फोन में 8 एमपी फ्रंट और 12.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा है
एल्यूमीनियम की बॉडी और पॉलिश कांच संयोजन
फिंगरप्रिंट सेंसर
पिक्सल स्मार्टफोन 15 मिनट की चार्जिंग से 7 घण्टों के लिए चार्ज हो जाएगा
फोन में रैम 4 GB है
फोन में क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है

Source : News Nation Bureau

smartphone Google Pixel google pixel cashback scheme discount of rs 13000 pixel Google Cashback
      
Advertisment