भारत में लॉन्च हुआ SmartFit Pro 1 स्मार्टवॉच, सिर्फ 2799 में मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

जिनको घड़ी पहनना बहुत पसंद है उनके लिए कम कीमत में अब नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ एक स्मार्टवॉच बाज़ार में उतर आई है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
apple

सिर्फ 2799 में मिलेंगे यह शानदार फीचर्स( Photo Credit : satteresa)

आज कल हर किसी को स्मार्ट दिखना पसंद है. इसके लिए कुक लोग अपडेटेड गैजेट्स भी खरीदते हैं तो कुछ लोगन को गैजेट्स का शौक भी होता है. जिनको घड़ी पहनना बहुत पसंद है उनके लिए कम कीमत में अब नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ एक स्मार्टवॉच बाज़ार में उतर आई है. भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Shaaimu ने अपनी पहली स्मार्टवॉच SmartFit Pro 1 को मार्केट में पेश कर दिया है.  SmartFit Pro 1 में 1.69 इंच की वाइब्रेंट व्यू डिस्प्ले है. SmartFit Pro 1 में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, रियल टाइम हेल्थ मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स भी हैं. तो आइये जानते हैं कुछ बेहतरीन फीचर्स जो आपके लाइफस्टाइल को बनाएगी और भी बेहतर. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Samsung के बाद अब Xiaomi लाया धांसू फोल्ड होने वाला फ़ोन, लीक हुए फीचर्स

SmartFit Pro 1 की Features

SmartFit Pro 1 प्योर जिंक एलॉय (Pure Zinc Alloy) बॉडी के साथ पेश किया गया है.
तीन कलर वेरियंट पिंक (Pink), ब्लैक (Black),और ग्रे (Grey) में लॉन्च किया गया है.
एक बार चार्ज होने पर 5 से 6 दिन तक चल सकती है.
यूजर्स साइकिलिंग, स्कीपिंग (Skipping), बास्केटवॉल, बेडमिंटन, रनिंग और डांसिंग जैसे 8 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं.
SmartFit Pro 1 वॉच में स्लीप मॉनीटर, ब्लड प्रेशन मॉनीटर, सेडेंट्री (Sedentary) रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रेकर, अलार्म क्लॉक, पेडेमीटर, फोन कॉल, नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेयर,  वेदर फोरकास्ट (Weather Forecasts) और हार्ट रेट मॉनीटर जैसे फीटर्स दिए गए हैं.  

इसकी कीमत 2,799 रुपये है. जानकारों के मुताबिक अगर आप एचडीएफसी (HDFC) डेबिट कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और बिना ईएमआई कॉस्ट (EMI Cost) के फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें- सस्ता प्यूरीफायर खरीदना है तो यहां निकली है बम्पर डील, खरीदें सिर्फ 7 हजार रुपये में

Source : News Nation Bureau

best earphone multiple color smartwatches smartwatch shaaimu shaaimu neckband
      
Advertisment