logo-image

सिंगापुर में कोरोना के 5,207 नए मामले सामने आए

सिंगापुर में कोरोना के 5,207 नए मामले सामने आए

Updated on: 30 Jan 2022, 03:50 PM

सिंगापुर:

सिंगापुर में शनिवार को कोरोना के 5,207 नए सक्रिय मामले सामने आए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, नए मामलों में से 1,732 मामलों का पता पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) टेस्ट और 3,475 एआरटी (एंटीजन रैपिड टेस्ट) टेस्ट के माध्यम से लगाया गया।

पीसीआर मामलों में, 1,492 स्थानीय और 240 बाहरी मामले हैं हल्के लक्षणों वाले और कम जोखिम वाले एआरटी मामलों में, क्रमश: 3,467 स्थानीय और 8 बाहरी मामले हैं।

वर्तमान में अस्पतालों में कुल 656 मामले हैं, जिनमें से 13 मामले गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती हैं।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 854 हो गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.