जेबीएल इयरफोन्स की नई रेंज लॉन्च, पीवी सिंधू ऐसे करेगी प्रमोशन

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने सोमवार को अपने जेबीएल इयरफोन्स की नई रेंज लॉन्च की। इसके तहत चार नए डिवाइस उतारे गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने ओलंपिक मेडलधारी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जेबीएल इयरफोन्स की नई रेंज लॉन्च, पीवी सिंधू ऐसे करेगी प्रमोशन

सौजन्य : पीवी सिंधू के ट्विटर से

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने सोमवार को अपने जेबीएल इयरफोन्स (JBL earphone) की नई रेंज लॉन्च की। इसके तहत चार नए डिवाइस उतारे गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने ओलंपिक मेडलधारी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Advertisment

और पढ़ें : नोकिया 9 में होंगे पांच रियर कैमरे, लॉन्च से पहले लीक हुई फोटो, ये होंगे डिज़ाइन और फीचर्स

जेबीएल ने 'एंड्योरेंस' श्रेणी में स्पोर्ट्स इयरफोन्स लांच किए हैं, जिनके नाम रन, स्प्रिंट, जंप और डाइव हैं और इनकी कीमत 1599 रुपये, 3999 रुपये, 4799 रुपये और 6999 रुपये है। ये डिवाइस जेबीएल डॉट कॉम के अलावा ऑनलाइन और खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें सैमसंग ब्रांड की 350 दुकानें भी शामिल हैं।

हरमन इंडिया के उपाध्यक्ष (लाइफस्टाइल ऑडियो) सुमित चौहान ने एक बयान में कहा, कि जेबीएल के साथ स्पोर्ट्स आइकॉन पीवी सिंधू(Pv Sindhu) का जुड़ना एक गर्व का विषय है। नए जेबीएल 'एंड्योरेंस' इयरफोन्स को एथलीट और खिलाड़ियों के साथ हर किसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

और पढ़ें : Huami ने 2 नई स्मार्टवॉच लॉन्च की, जानिए कीमत और फीचर्स

Source : News Nation Bureau

EARPHONE PV Sindhu JBL brand ambassador
      
Advertisment