Oppo के नए स्मार्टफोन R11 हैंडसेट की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। तस्वीर लीक होने से पहले फोन के बारे में कुछ जानकारियां भी लीक हुई थी।
लीक हुई तस्वीर साफ-साफ नजर नहीं आ रही लेकिन इसे देखकर नए OPPO R11 के बारे में कुछ अंडाजा तो लगाया ही जा सकता है। Gsmarena वेबसाइट की माने तो इस फोन को 10 जून को लॉन्च किया जाएगा।
त्वीर को द्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप है।खबरों की माने तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव को जल्द दी जाए फांसी, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
इसके अलावा इसमें 4GB रैम होगा। ओप्पो R11 ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में नज़र आ रहा है।
इसे भी पढ़ेंः हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद
Source : News Nation Bureau