डॉल्बी विजन ला रहा शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म मोज

डॉल्बी विजन ला रहा शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म मोज

डॉल्बी विजन ला रहा शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म मोज

author-image
IANS
New Update
Short-video platform

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

इंडियन शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मोज ने सोमवार को घोषणा की है कि वह डॉल्बी विजन एचडीआर को अपने प्लेटफॉर्म में शामिल कर रहा है। इस विजन के बाद यूजर्स ऐप में कई तरह के वीडियो बना पाएंगे।

Advertisment

ऐप की दुनिया में तहलका मचाने के लिए मोज ऐप डॉल्बी लैबोरेटरीज के साथ काम कर रही है। इस नए ऐप से यूजर्स अब आईओएस या एंड्रॉइड डिवाइस से डॉल्बी विजन में वीडियो कैप्चर कर सकेंगे।

मोज के उत्पाद निदेशक सेटल पटेल ने कहा कि भारत में पहली बार ऐप की दुनिया को और बेहतर बनाने के लिए हमने डॉल्बी विजन के साथ साझेदारी की है। निदेशक ने कहा कि इससे यूजर्स और बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करके कई तरह की वीडियो बना सकेंगे।

सीनियर डायरेक्टर कमर्शियल पार्टनरशिप - आईएमईए (भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका) करण ग्रोवर ने कहा कि अब यूजर्स डॉल्बी विजन का यूज करके बेहतर रिजॉल्यूशन और गुणवत्ता के साथ वीडियो बना पाएंगे। साथ ही बताया कि डॉल्बी विजन को यूज करने के साथ वीडियो देखने वाले भी इसका बेहतर अनुभव कर पाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment