/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/03/36-Agni-V_missile.jpg)
त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्षेपास्त्र
भारत ने सोमावार को ओडिशा तट के निकट चांदीपुर से सतह से हवा में मार करने वाले कम दूरी के त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्षेपास्त्र (क्यूआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया।
रक्षामंत्री अरुण जेटली ने टेस्ट में सफलता की जानकारी देते हुए कहा कि इससे भारत की रक्षा क्षमताओं में इजाफा होगा।
अधिकारियों ने बताया कि चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से पूर्वाह्न 11.25 बजे के आसपास ट्रक में लगे कनस्तर लॉन्चर से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया गया।
Successful flight test of Quick Reaction Surface to Air Missile paves way for complete indigenization of Surface to Air missile domain.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) July 3, 2017
अत्याधुनिक मिसाइल की मारक क्षमता 20-30 किलोमीटर है और यह कई लक्ष्यों पर निशाना साधने में सक्षम है। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा अन्य प्रतिष्ठिानों ने मिलकर विकसित किया है।
मिसाइल के कनस्तर संस्करण के प्रदर्शन के आकलन के लिए इसका दूसरी बार परीक्षण किया गया। पहला परीक्षण चार जून को किया गया था।
और पढ़ेंः जीएसटी का असर : एपल ने भारत में घटाई आईफोन, आईपैड की कीमतें
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us