सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साइरस पूनावाला को जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने डीन्स मेडल से नवाजा है।
सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमेरिका आधारित जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने पूनावाला को किफायती वैक्सीन को विकसित करने और उसकी डिलीवरी करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डीन्स मेडल से नवाजा है।
यह मेडल पूनावाला को शनिवार में आयोजित समारोह में दिया गया। पूनावाला ने कहा कि यह गर्व का क्षण है।
साल 1966 में स्थापित सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना के अलावा पोलियो, डिप्थेरिया, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, चेचक, रूबेला, बीसीजी आदि का वैक्सीन बनाता है। यह 171 देशों को वैक्सीन की आपूर्ति करता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS