कमाल हो गया... ब्लैक होल से आती दिखी रोशनी, निकली यह वजह

खगोलविदों को यह प्रकाश एक्स रे की प्रतिध्वनि जैसे रूप में 80 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर स्थित सुपरमासिव ब्लैकहोल से आता दिखा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Black Hole Lights

आइंस्टीन का सिद्धांत ही फिर से हुआ सिद्ध इस खगौलीय घटना से.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सभी जानते हैं कि ब्लैक होल (Black Hole) से प्रकाश बाहर नहीं निकल सकता है. यहां तक कि ब्लैक होल के चुंबकीय और गुरुत्वाकर्षण से भरे वातावरण के कारण उसके आसपास की रोशनी भी उसके अंदर जाती दिखाई देती है. यह अलग बात है कि हाल ही में एक घटना ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया जब उन्होंने एक ब्लैक होल से रोशनी आती दिखाई दी. वैज्ञानिकों ने पाया कि वास्तव में यह रोशनी ब्लैकहोल के पीछे से आ रही थी जो उसके शक्तिशाली गुरुत्व के कारण मुड़ कर हमारी ओर आ गई. इस घटना ने अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत के सैद्धांतिक अनुमानों को सिद्ध किया है.

Advertisment

80 करोड़ प्रकाश वर्ष पूर्व से आया प्रकाश
खगोलविदों ने पहली बार सीधे तौर पर इस तरह के प्रकाश को देखा है, जो ब्लैक होल के पीछे से मुड़ी और देखने वाले की ओर प्रतिबिंबित हो गई. खगोलविदों को यह प्रकाश एक्स रे की प्रतिध्वनि जैसे रूप में 80 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर स्थित सुपरमासिव ब्लैकहोल से आता दिखा. यह ब्लैक होल आई ज्विकी 1 गैलेक्सी के केंद्र में स्थित है. इस घटना ने आइंस्टीन के पूर्वानुमान की पुष्टि की है और यह ब्रह्माण्ड के सबसे रहस्यमी पिंड के  बारे में नई जानकारी देने वाली साबित हो रही है.

क्या हुआ था वास्तव में
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट डैन विल्किन्स बताते हैं कि ब्लैक होल से कुछ बाहर नहीं आता, इसलिए हमें उसके पीछे क्या है कुछ दिखाई नहीं देना चाहिए, लेकिन हमें एक्स रे की प्रतिध्वनि जैसा कुछ देख सके क्योंकि वह ब्लैकहोल अपने ही पास के प्रकाश को मोड़ रहा था और मैग्नेटिक फील्ड को मरोड़ रहा था. ब्लैक होल के आसपास इवेंट होराइजन का क्षेत्र होता है जिसके आगे से प्रकाश तक वापस नहीं आ सकता है और ब्लैक होल में समा जाता है. आई ज्विकी 1 जैसे सक्रिय ब्लैक होल की भी एक्रीशन डिस्क है जो धूल और गैस एक बहुत ही बड़ी चपटी डिस्क है जिसमें पदार्थ भंवर के पानी की तरह अंदर जा रहा है. ये डिस्क घर्षण और मैग्नेटिक फील्ड की वजह से बहुत गर्म है जिससे यहां इलेक्ट्रॉन जैसे कण परमाणु से बाहर निकल आते हैं और मैग्नेटिक प्लाज्मा बन जाता है.

कोरोना और एक्स रे ऊर्जा का उत्सर्जन
सक्रिय ब्लैक होल के इवेंट होराइजन के ठीक बाहर एक्रीशन डिस्क की अंदरूनी किनारे पर एक कोरोना भी दिखाई देता है जो गर्म इलेक्ट्रोन का इलाका होता है जिसे ब्लैक होल के मैग्नेटिक फील्ड से शक्ति मिलती है. इसी कोरोना से बहुत ही चमकदार एक्स रे के रूप में ऊर्जा निकलती है. एक्रीशन डिस्क से निकले कुछ चमकदार एक्स रे फोटोन पुनःसंसाधित होते हैं और फिर से उत्सर्जित होते हैं जिसे एक्स रे स्पैक्ट्रम में प्रतिबिंब भी कहा जाता है. यह प्रतिबिंबित उत्सर्जन ब्लैकहोलके इवेंट होराइजन के बहुत पास होता है.

एक्स रे वेधशालाओं से अवलोकन
शोधकर्ताओं ने इस रहस्यमयी कोरोना पर जोर दिया जब उन्होंने आई ज्विकी 1 का अध्ययन शुरू किया. उन्होंने न्यूस्टार और एक्सएमएम न्यूटन नाम की दो एक्स रे वेधशाला से आई ज्विकी 1 गैलेक्सी के जनवरी 2020 में लिए अवलोकनों का अध्ययन किया और उम्मीद के मुताबिक एक्स रे ज्वालाओं को देखा लेकिन साथ ही ऐसे भी कुछ देखा जिसकी उन्हे उम्मीद नहीं थी यानि एक्स रे प्रकाश की अलग से चमक देखी.

HIGHLIGHTS

  • यह ब्लैक होल आई ज्विकी 1 गैलेक्सी के केंद्र में स्थित
  • 80 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर स्थित है सुपरमासिव ब्लैकहोल
  • अल्बर्ट आइंस्टीन का सापेक्षता के सिद्धांत का असर निकला

Source : News Nation Bureau

Albert Einstein एल्बर्ट आइंस्टीन ब्लैकहोल cosmos Galaxy Light Years Relativity Equation अंतरिक्ष प्रकाश वर्ष Black Hole universe
      
Advertisment