चीनी कंपनी की भारत में लैब, Oppo ने 5G इनोवेशन शुरू की

ओप्पो की ये 5G लैब दुनिया के लिए लेटेस्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी बनाने पर फोकस करेगी. ओप्पो ने कहा कि भारतीय टीम मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, जापान और यूरोप समेत कई देशों के लिए इनोवेशन को लीड करेगी. 

ओप्पो की ये 5G लैब दुनिया के लिए लेटेस्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी बनाने पर फोकस करेगी. ओप्पो ने कहा कि भारतीय टीम मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, जापान और यूरोप समेत कई देशों के लिए इनोवेशन को लीड करेगी. 

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Lab Oppo

चीनी कंपनी की भारत में लैब, Oppo ने 5G इनोवेशन शुरू की( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीनी कंपनी ने भारत में लैब बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने कहा है कि उसने भारत में अपनी 5G इनोवेशन लैब लगाई है. इस कंपनी की चीन से बाहर पहली 5G लैब है. कंपनी हैदराबाद के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में तीन अन्य इनोवेटिव फंक्शनल लैब जैसे कैमरा, पावर एंड बैटरी और परफॉर्मेंस लगाना चाहती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'नंदी पी रहा है दूध' चमत्कार नहीं साइंस पर करें भरोसा, जाने पूरी सच्चाई

ओप्पो की ये 5G लैब दुनिया के लिए लेटेस्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी बनाने पर फोकस करेगी. ओप्पो ने कहा कि भारतीय टीम मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, जापान और यूरोप समेत कई देशों के लिए इनोवेशन को लीड करेगी. 

यह भी पढ़ें : ओडिशा 12वीं बोर्ड के साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, यहां करें चेक

ओप्पो इंडिया के प्रेसिडेंट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के हेड, तसलीम आरिफ ने कहा, देश के बाहर ये ओप्पो की पहली 5G लैब है. इस लैब में हम 5G से जुड़ी टेक्नोलॉजी को डेवलप करेंगे और ओवरऑल ईकोसिस्टम को मजबूत बनाएंगे.

Source : News Nation Bureau

INDIA साइंस एंड टेक न्यूज Science & Tech News Science & tech ओप्पो स्मार्टफोन ओप्पो साइंस एंड टेक Lab Oppo Oppo Lab 5G innovation lab in India Chinese company Lab Oppo Chinese company Lab
      
Advertisment