logo-image

अब सिर्फ 4999 रुपये लीजिए Sansui Horizon 2 स्मार्टफोन, भारत में हुआ लॉन्च

जापानी स्मार्टफोन ब्रांड सैनसुई ने शुक्रवार को हॉरिजन 2' स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है।

Updated on: 13 May 2017, 01:39 PM

नई दिल्ली:

जापानी स्मार्टफोन ब्रांड सैनसुई ने शुक्रवार को हॉरिजन 2' स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 4,999 रुपये है। यह उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स नियंत्रित करने के लिए इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर सुविधा से लैस है।

मात्र 4,999 रुपये कीमत वाला यह फोन पेन ड्राइव और दूसरी यूएसबी संचालित एक्सेसरीज के लिए ऑन-द-गो (ओटीजी) यूएसबी तकनीक से लैस है।

यह स्मार्टफोन 1.25 गीगा क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम द्वारा संचालित है। यह एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

सैनसुई के सीओओ अभिषेक मालपानी ने एक बयान में कहा, 'सैनसुई भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्नत स्मार्टफोन का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।' सैनसुई हॉरिजॉन 2 ब्लैक ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने कहा- सभी चुनावों में होगा VVPAT का इस्तेमाल, लेकिन केजरीवाल का सवाल हैकेथॉन से पीछे क्यों हटे

ये भी पढ़ें: 100 देशों में सायबर हमले से हड़कंप, भारतीय कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित