logo-image

SAMSUNG ने टाइजन Z4 स्मार्टफोन को किया लॉन्च, कीमत का खुलासा नहीं

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन z4 को लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 13 May 2017, 12:25 PM

नई दिल्ली:

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन z4 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन साल 2015 में आए z3 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है।

सैमसंग ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि इसके कैमरे को सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए खासतौर पर बनाया गया है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा भी कंपनी ने फोन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

सैमसंग स्मार्टफोन टाइजन z4 के फीचर्स
1. फोन में 4.5 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले लगाया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 480 x 800 पिक्सल है।
2. टाइजन जेड 4 में 1.5 गीगाहर्टज का क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। फोन में इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसको आप चिप के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
3. फोन में बैकअप के लिए 2050 एमएच की बैट्री लगाई गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल किया गया है।
4.ये फोन भारत में तीन रंगों में ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर गोल्ड उपलब्ध होगा।
5. हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

खासबात ये है कि सैमसंग सबसे पहले इस फोन का भारतीय बाजार में ही उतारेगी। सैमसंग ने पहली बार साल 2014 में टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस z1 को मार्केट में लाई थी।