Samsung WhatsApp AI Calls सैमसंग अब व्हाट्सएप कॉल में पेश करेगा ट्रांसलेट फीचर, जाने कैसे करेगा काम

Samsung WhatsApp AI Calls : Samsung अब WhatsApp पर AI फीचर पेश करेगा. इस फीचर से यूजर्स अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकते हैं. गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Samsung WhatsApp AI Calls

Samsung WhatsApp AI Calls ( Photo Credit : Social Media)

Samsung WhatsApp AI Calls : सैमसंग ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका लाइव ट्रांसलेट फीचर जल्द ही थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन को सपोर्ट करेगा. यह एक जरूरी डेवलपमेंट है. वहीं एक टिपस्टर ने बताया है कि यह व्हाट्सएप कॉल के लिए भी काम कर सकता है. सैमसंग का लाइव ट्रांसलेट फीचर रियल-टाइम में अलग-अलग भाषाओं के बीच अनुवाद करने में सक्षम है. यह फीचर यूज करने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो अलग-अलग भाषाओं के लोगों से बात करते हैं.

Advertisment

Samsung ने खुलासा करते हुए बताया है कि लाइव ट्रांसलेट फीचर अब थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन्स के साथ भी सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि यूजर्स व्हाट्सएप जैसे पापुलर मैसेजिंग ऐप्स पर भी इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे.

टिपस्टर ने दी जानकारी

टिपस्टर आइस यूनिवर्स द्वारा X पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, सैमसंग का गैलेक्सी एआई व्हाट्सएप कॉल में रियल-टाइम भाषा अनुवाद के लिए सपोर्ट लाएगा. यह फीचर वन यूआई 6.1.1 अपडेट के जरिए आएगा और यह चुनिंदा गैलेक्सी स्मार्टफोन पर काम कर सकता है.

10 जुलाई के लॉन्च हो सकता है फीचर

बता दें कि सैमसंग इस फीचर की घोषणा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कर सकता है जो 10 जुलाई को पेरिस में होगा.इस दौरान सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए वन यूआई 6.1.1 अपडेट की शुरुआत कर सकता है. यह अपडेट Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 स्मार्टफोन के साथ आने की उम्मीद है. गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में गैलेक्सी AI को लेकर खुलासा जून में ऑनलाइन कर दिया गया था.

इन थर्ड-पार्टी ऐप्स में होगा मौजूद

Samsung स्मार्टफोन पर लाइव ट्रांसलेट फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए काम करता है. सैमसंग का दावा है कि यूजर डेटा को सर्वर के जरिए भेजे के बजाय डिवाइस पर स्टोर कर सकते है. हालांकि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह किस थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ काम करेगा, लेकिन टेलीग्राम और गूगल मैप्स जैसे ऐप इस लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं.

Samsung के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष और मोबाइल आर एंड डी ऑफिस के प्रमुख वॉन-जून चोई के मुताबिक, फोल्डेबल स्मार्टफोन पर गैलेक्सी एआई (AI) "सभी नई संभावनाओं को अनलॉक करेगा". लाइव ट्रांसलेट के अलावा, AI सूट में चैट असिस्ट, इंटरप्रेटर मोड, सर्किल टू सर्च, समराइजेशन, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट के साथ अन्य फीचर भी शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

AI Tech news WhatsApp AI Calls samsung gmail translate feature
      
Advertisment