सैमसंग ने उड़ाया ऐपल Iphone X का मजाक, जारी किया वीडियो

ऐपल के नए आईफोन X को लेकर लोगों में गजब दीवानगी दिख रही है। लोग घंटो आईफोन स्टोर पर इंतजार कर रहे हैं।

ऐपल के नए आईफोन X को लेकर लोगों में गजब दीवानगी दिख रही है। लोग घंटो आईफोन स्टोर पर इंतजार कर रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सैमसंग ने उड़ाया ऐपल Iphone X का मजाक, जारी किया वीडियो

सैमसंग ने उड़ाया ऐपल का मजाक

ऐपल के नए आईफोन X को लेकर लोगों में गजब दीवानगी दिख रही है। लोग घंटो आईफोन स्टोर पर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने एक वीडियो जारी कर आईफोन X का मजाक उड़ाया है।

Advertisment

इस वीडियो में सैमसंग की तरफ से ऐपल के बीते 10 सालों के सभी आईफोन्स के फीचर्स का मजाक उड़ाया है। सैमसंग ने वीडियो के जरिए दिखाया है कि हर मामले में उसका फोन ऐपल से बेहतर है।

वीडियो में देखिए कैसे सैमसंग ने उड़ाया ऐपल का मजाक

सैमसंग की तरफ से वीडियो जारी किया गया है उसमें एक युवक नजर आता है जो हर साल आईफोन खरीदता है लेकिन फीचर्स के मामले में उसे हर बार समझौता करना पड़ता है।

वीडियो में आईफोन के जो फीचर्स दिखाए गए हैं उसमें वॉटर रजिस्टेंस, हेडफोन जैक जैसी तकनीक शामिल है। इसमें ये भी दिखाया गया है कि सैमसंग ये सारी सुविधाएं पहले ही अपने फोन में दे चुका है।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि अंत में युवक आईफोन से तंग आकर सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 खरीद लेता है। इसके बाद युवक वीडियो में ऐपल स्टोर पर खड़े लोगों को लुक देकर आगे निकल जाता है।

गौरतलब है कि सैमसंग पहले भी ऐपल के आईफोन का मजाक उड़ा चुका है।

Source : News Nation Bureau

apple iPhone samsung iPhone X
      
Advertisment