सैमसंग ने वायरलेस ईयरबड्स 'गीयर आयकॉन एक्स' किया लांच , जानें इसकी खूबियां

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'गीयर आयकॉन एक्स' यूजर्स को कॉल करने, मैसेज भेजने और म्यूजिक प्लेलिस्ट सुनने में सक्षम बनाता है। इसमें टच कंट्रोल्स लगे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'गीयर आयकॉन एक्स' यूजर्स को कॉल करने, मैसेज भेजने और म्यूजिक प्लेलिस्ट सुनने में सक्षम बनाता है। इसमें टच कंट्रोल्स लगे हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सैमसंग ने वायरलेस ईयरबड्स 'गीयर आयकॉन एक्स' किया लांच , जानें इसकी खूबियां

सैमसंग (फाइल फोटो)

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने गुरुवार को नया वायरलेस ईयरबड्स - 'गीयर आयकॉन एक्स' लांच किया, जिसमें 4 जीबी इनबिल्ड स्टोरेज, एक्टिविटी ट्रैकिंग क्षमताएं और वॉयस असिस्टेंट बिक्सबाई का सपोर्ट है। इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'गीयर आयकॉन एक्स' यूजर्स को कॉल करने, मैसेज भेजने और म्यूजिक प्लेलिस्ट सुनने में सक्षम बनाता है। इसमें टच कंट्रोल्स लगे हैं।

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक (मोबाइल कारोबार) आदित्य बब्बर ने कहा, 'इस डिवाइस का निर्माण यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर किया गया है।'

इन ईयरबड्स में वायरलेस तरीके से यूएसबी केबल से जोड़कर फोन या पीसी से म्यूजिक अपलोड किया जा सकता है।

और पढ़ें: WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट 'नोटिफिकेशन एक्सटेंशन', मिलेगी ये सुविधाएं

'गीयर आयकॉन एक्स' में फास्ट चार्जिग प्रौद्योगिकी है और इसकी बैटरी लाइफ म्यूजिक स्ट्रीमिंग के दौरान पांच घंटे तथा डिवाइस में डाउनलोडेड म्यूजिक सुनने पर सात घंटों की है। इसका केस एक पॉवर बैंक की तरह काम करता है।

'गीयर आयकॉन एक्स' काले रंग में प्रमुख खुदरा दुकानों, सैमसंग के ऑनलाइन शॉप और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

और पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले देखा गया Moto One Power फोन, 2 अगस्त को होगा लॉन्च

Source : IANS

INDIA samsung Wireless Earbuds Samsung wireless earbuds Gear IconX
Advertisment