Advertisment

सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप फोन, जाने स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने ड्यूल डिस्पले वाला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे लीडर - 8 भी कहा जाता है। इससे पहले भी सैमसंग ने चीन के लिए ही पिछले साल W2017 फ्लिप फोन लॉन्च किया था।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप फोन, जाने स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग फिल्प फोन (फाइल फोटो)

Advertisment

सैमसंग ने ड्यूल डिस्पले वाला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे लीडर - 8 भी कहा जाता है। इससे पहले भी सैमसंग ने चीन के लिए ही पिछले साल W2017 फ्लिप फोन लॉन्च किया था।

कहा जा रहा है कि इस नए क्लैमशेल (फ्लिप स्मार्टफोन) में पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन हैं। इसकी स्क्रीन 4.2 इंच की है जिसकरा रेजोल्युशन फुल एचडी है और इसका क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। 

ख़ास बातें

  • यह क्वॉडकोर प्रोसेसर है फोन है।
  • इस फोन में 4GB रैम और साथ ही 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।
  • एक्सपेंडेबल मेमोरी के लिए 256जीबी स्पेस दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • ख़ास फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल फ्रंट दिया गया है।
  • वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन को सैमसंग पे सपोर्ट है और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया।
  • सैगसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है।
  • इसमें एक हॉट की भी है जिसे किसी टास्क के लिए सेट किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें 4G LTE सहित माइक्रो यूएसबी, वाईफाई, एनएफसी, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं।
  • फिल्प फोन में 2,300mAh की बैटरी है। साथ ही कंपनी 68 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप बैटरी देने का दावा कर रही है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Flip Phone samsung
Advertisment
Advertisment
Advertisment