/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/28/21-Samsung.jpg)
Samsung GALAXY J7 Prime 2
सैमसंग इंडिया ने बुधवार को बजट स्मार्टफोन श्रेणी की GALAXY J7 प्राइम 2 को 13,990 रुपये में लांच किया।
यह स्मार्टफोन 'मेक फॉर इंडिया' फीचर के साथ आता है, जिसका नाम सैमसंग मॉल है, जहां यूजर्स किसी भी चीज की तस्वीर खींच कर उसे ऑनलाइन सर्च कर ई-कॉमर्स वेबसाइटों से खरीदारी कर सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 5.5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है तथा इसका डिजायन इस तरह से किया गया है कि हाथों में पकड़ने में आसानी हो।
यह भी पढ़ें: HUAWEI ने लॉन्च किये P20 और P20 प्रो स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
इसमें 1.6 गीगाहर्टज का एक्सीनोस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह डिवाइस फुल मेटल यूनीवॉडी डिजायन वाला है, जिसमें 2.5 डी ग्लास लगाया गया है और इसका फिंगरप्रिंट सेंसर आगे की तरफ है। इसका अगला और पिछला कैमरा 13-13 मेगापिक्सल का है और दोनों ही सेंसर का अपरचर एफ1.9 है।
इस डिवाइस में सैमसंग 'पे मिनी' फीचर दिया गया है को मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: डेटा लीक मामला: फेसबुक ने यूजर्स की प्रिवेसी की सुरक्षा के लिए किया नया ऐलान
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us