/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/44-samsung.jpg)
सैमसंग गैलेक्सी ए8+(ट्विटर)
पॉपुलर साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy A8+ (2018) लॉन्च कर दिया है।
ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन 20 जनवरी से सेल में उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन को 32,990 रुपए कीमत के साथ पेश किया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) के स्पेक्स और फीचर्स-
1-गैलेक्सी ए8+ (2018) में एक 6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले है।
2-इस फोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है।16 मेगापिक्सल बैक कैमर है। इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी बेहतर बनाने के लिए फोन में बोकेह इफेक्ट दिया गया है। इसके अलावा कुछ फोटोग्राफी मोड्स दिए गए हैं।
और पढ़ें: मोदी कैबिनेट का फैसला, सिंगल ब्रांड रिटेल में 100% FDI को दी मंजूरी
3-इसमें दो 2.2GHz कोर और छह 1.6GHz कोर के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
4-गैलेक्सी ए8+ (2018) को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इस फोन में भी 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5-इस फोन में 3500 एमएएच बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8+फोन चार कलर वेरिएंट, ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, गोल्ड और ब्लू में मिलेंगे। सैमसंग के दिवानों के लिए यह फोन बेहतरीन फोन है।
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' की रिलीज को लेकर करणी सेना ने फिर दी धमकी, फिल्म पर बैन की मांग की
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us