/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/03/95-Samsung-Galaxy-Xcover-4.jpg)
सैमसंग Galaxy Xcover 3 स्मार्टफोन
सैमसंग ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Galaxy Xcover 3 का अगला वर्जन Xcover4 लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि इस फोन की खासियत इसकी मजबूती है। इस फोन को मजबूती के लिए मिलिटरी ग्रेड MIL-STD 810G रेटिंग मिली है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह फोन 1 मीटर गहरे पानी में यह 30 मिनट तक रह सकता है।
इस फोन की खासियत की बात करे तो
1- 3 फिजिकल बटन दिए गए हैं- होम, नैविगेशन और मल्टीटास्किंग।
2-एक्स्ट्रीम कंडीशंस में काम करने के लिए इसमें ग्लव प्रिंट्स सपॉर्ट भी है।
3- इस फोन में ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित कंपनी की स्किन TouchWiz पर रन करता है।
4- डिसप्ले की बात करे तो इसमें 4.99 इंच का TFT डिस्प्ले लगा है।
5- फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टंट भी है।
और पढ़ें:सैमसंग Galaxy S8 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इस फोन में खास
और पढ़ें: IPL से पहले 8 मार्च से शुरू होगा महिला क्रिकेट लीग, टी-20 में दिखेगा महिलाओं का दम
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us