सैमसंग का Galaxy Xcover4 लॉन्च, 1 मीटर गहरे पानी में भी खराब नही होगा फोन, जानिए अन्य फीचर्स

सैमसंग ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Galaxy Xcover 3 का अगला वर्जन Xcover4 लॉन्च किया है।

सैमसंग ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Galaxy Xcover 3 का अगला वर्जन Xcover4 लॉन्च किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सैमसंग का Galaxy Xcover4 लॉन्च, 1 मीटर गहरे पानी में भी खराब नही होगा फोन, जानिए अन्य फीचर्स

सैमसंग Galaxy Xcover 3 स्मार्टफोन

सैमसंग ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन Galaxy Xcover 3 का अगला वर्जन Xcover4 लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि इस फोन की खासियत इसकी मजबूती है। इस फोन को मजबूती के लिए मिलिटरी ग्रेड MIL-STD 810G रेटिंग मिली है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह फोन 1 मीटर गहरे पानी में यह 30 मिनट तक रह सकता है।

Advertisment

और पढ़ें: Samsung गैलेक्सी On5 प्रो और गैलेक्सी On7 प्रो पर Amazon दे रही है भारी डिस्काउंट, 714 रुपए महीने देकर खरीद सकते ये फोन

इस फोन की खासियत की बात करे तो

1- 3 फिजिकल बटन दिए गए हैं- होम, नैविगेशन और मल्टीटास्किंग।
2-एक्स्ट्रीम कंडीशंस में काम करने के लिए इसमें ग्लव प्रिंट्स सपॉर्ट भी है।
3- इस फोन में ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित कंपनी की स्किन TouchWiz पर रन करता है।
4- डिसप्ले की बात करे तो इसमें 4.99 इंच का TFT डिस्प्ले लगा है।
5- फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टंट भी है।

और पढ़ें:सैमसंग Galaxy S8 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इस फोन में खास

और पढ़ें: IPL से पहले 8 मार्च से शुरू होगा महिला क्रिकेट लीग, टी-20 में दिखेगा महिलाओं का दम

Source : News Nation Bureau

Samsung Galaxy Xcover 4 samsung
Advertisment