सैमसंग गैलेक्सी 8 प्लस की कीमतों में हुई कटौती, अगले महीने लॉन्च हो सकती है नोट 8

सैमसंग ने दो महीने पहले लांच हुए अपने खास स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 की कीमतों में कटौती की है। भारत में यह कटौती इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी S8 प्लस मॉडल में की गई है।

सैमसंग ने दो महीने पहले लांच हुए अपने खास स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 की कीमतों में कटौती की है। भारत में यह कटौती इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी S8 प्लस मॉडल में की गई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सैमसंग गैलेक्सी 8 प्लस की कीमतों में हुई कटौती, अगले महीने लॉन्च हो सकती है नोट 8

सैमसंग गैलेक्सी 8 प्लस

सैमसंग ने दो महीने पहले लॉन्च हुए अपने खास स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 की कीमतों में कटौती की है। भारत में यह कटौती इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी S8 प्लस मॉडल में की गई है।

Advertisment

5 प्रतिशत की कटौती के बाद गैलेक्सी S8 का यह मॉडल अब 70,900 रुपये में मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 74,900 रुपये थी। फोन की कीमतों में कटौती सैमसंग के गैलेक्सी नोट-8 के लॉन्च होने की घोषणा के बाद की गई है।

गैलेक्सी नोट-8 के अगले महीने या सितम्बर तक आने की संभावना है। इसे सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और यह ब्लैक क्लर के वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

और पढ़ें: टेस्ला कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्पोर्ट्स 6.2 इंच AMOLED डिस्पले के साथ उपलब्ध है, जो क्वालकॉम 835 और एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

फोन में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ ड्यूअल ऑटो फोकस है। इसमें आप 256 जीबी तक का अतिरिक्त मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के कारण दूसरे स्मार्टफोन से अलग है।

और पढ़ें: मेडिकल वीजा के लिए पाक महिला ने सुषमा स्वराज से मांगी मदद, ओरल ट्यूमर से है पीड़ित

HIGHLIGHTS

  • 5 प्रतिशत की कटौती के बाद गैलेक्सी S8 का यह मॉडल अब 70,900 रुपये में मिलेगा।
  • फोन की कीमतों में कटौती सैमसंग के गैलेक्सी नोट-8 के लॉन्च होने की घोषणा के बाद की गई है।

Source : News Nation Bureau

samsung GALAXY 8 PLUS
Advertisment