लॉन्च होने से पहले गैलेक्सी S8 के फीचर्स लीक, जानिए सैमसंग के इस फोन में क्या है खास

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के नए फ्लैगशिप प्रीमियम फोन गैलेक्सी s8 के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स और फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है।

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के नए फ्लैगशिप प्रीमियम फोन गैलेक्सी s8 के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स और फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लॉन्च होने से पहले गैलेक्सी S8 के फीचर्स लीक, जानिए सैमसंग के इस फोन में क्या है खास

फोटो क्रेडिट: गैलेक्सी एस 8

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के नए फ्लैगशिप प्रीमियम फोन गैलेक्सी s8 के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स और फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है।

Advertisment

सैमसंग ने इसी महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड 2017 में भी इस फोन को लॉन्च नहीं करने का मन बना लिया है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक फोन में ये फीचर्स होंगे

1.गैलेक्सी s8 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी आपको मिलेगी।

2. हालांकि ये फोन दो वेरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी।

3.64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले गैलेक्सी s8 की कीमत जहां लगभग 59000 हजार रुपये होगी वहीं 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 63000 हजार रुपये होगी
4.एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस 8 3 डी टच तकनीक से लैस होगा इसके साथ ही ये 5 इंच और 6 इंच के दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

5.गैलेक्सी s8 में गैलेक्सी एस 7 के मुकाबले सैमसंग ने ज्यादा पावरफुल तकनीक का इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें: ZTE का नया Blade A2 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

इससे पहले जो रिपोर्ट्स आई थी उसमें कहा गया था कि गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 2.5GHz या 2.3GHz प्रोसेसर हो सकता है साथ ही 8 जीबी रैम होने का भी दावा किया गया था।

ये भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर दो अरब साल पुराने ज्वालामुखी मिले

Source : News Nation Bureau

price Samsung Galaxy S8 Availability of samsung galaxy s8 leaked price of galaxy s8
      
Advertisment