Advertisment

Samsung Galaxy On7 Prime भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

सैमसंग इंडिया ने बुधवार को गैलेक्सी ऑन7 प्राइम उतारा, जो स्मार्ट जीवन के लिए आधुनिक डिजायन और बेहतर प्रदर्शन का सम्मिश्रण है। गैलेक्सी ऑन7 प्राइम को यहां बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने लांच किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Samsung Galaxy On7 Prime भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स
Advertisment

प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग इंडिया ने बुधवार को गैलेक्सी ऑन7 प्राइम उतारा, जो स्मार्ट जीवन के लिए आधुनिक डिजायन और बेहतर प्रदर्शन का सम्मिश्रण है। गैलेक्सी ऑन7 प्राइम को यहां बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने लांच किया।

इस फोन में 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन, 8 मिमी का फुल मेटल यूनीवॉडी (असली मेटल फिनिश के साथ) तथा 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन है, जो गैलेक्सी ऑन7 प्राइम को बेहद टिकाऊ और मजबूत बनाती है।

गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में सैमसंग का नवीनतम मेक इन इंडिया नवोन्मेष 'सैमसंग मॉल' है, जो स्मार्टफोन पर किसी उत्पाद की खरीदारी, सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन सौदे पाने और सुविधानुसार भुगतान की नई सुविधा है।

गैलेक्सी ऑन7 प्राइम का पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल (एफ/1.9) का है, जो एलईडी फ्लैश के साथ है। यह कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें लेता है। इसका अगला कैमरा भी 13 मेगापिक्सल (एफ/1.9) है, जो उच्च स्तर की सेल्फी लेने में सक्षम है।

इसमें 1.6 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ें: बजट 2018: जानें आखिर महिलाओं की वित्त मंत्री अरुण जेटली से क्या है गुहार

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, 'गैलेक्सी ऑन7 उन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है, जो मल्टीटॉस्किंग हैं और लगातार गतिशील रहते हैं। इसमें कई फीचर्स भरे पड़े हैं और नवीनत 'मेक इन इंडिया' नवोन्मेष 'सैमसंग मॉल' से लैस है, जिस पर यूजर्स गतिशील रहते हुए ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। हमारे शोध से पता चलता है कि आज के उपभोक्ता जब भी वे कुछ पसंद करते हैं तो वे तुरंत खरीदारी करना पसंद करते हैं, चाहे वह नवीनतम फैशन हो या नवीनतम एक्सेसरीज। गैलेक्सी ऑन7 प्राइम ऐसे उपभोक्ताओं के लिए सही साथी है।'

और पढ़ें: CBSE डेट शीट में हुआ बदलाव, फिजिकल एजुकेशन पेपर की बदली डेट

Source : IANS

samsung samsung galaxy on7 prime
Advertisment
Advertisment
Advertisment