सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 4जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो जैसे स्मार्टफोन को देगा टक्कर

सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस गैलेक्सी ऑन 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी ऑन6 स्मार्टफोन की कीमत 14,490 रूपये रखी गई है।

सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस गैलेक्सी ऑन 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी ऑन6 स्मार्टफोन की कीमत 14,490 रूपये रखी गई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 4जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो जैसे स्मार्टफोन को देगा टक्कर

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 स्मार्टफोन लॉन्च (PTI फोटो)

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस गैलेक्सी ऑन 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी ऑन6 स्मार्टफोन की कीमत 14,490 रूपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन आपको 5 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर मिलेगा।

Advertisment

बताया जाता है कि बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 स्मार्टफोन की टक्कर मोटो जी6, आसुस जेनफॉन मैक्स प्रो एम1 और शाओमी रेडमी नोट5 प्रो से होगी।

गैलेक्सी ऑन6 स्मार्टफोन को अभी ब्लैक और ब्लू रंग में लॉन्च किया गया है। 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 की कीमत

जियो सब्सक्राइबर को सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 खरीदने पर 2,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा। इसके लिए सब्सक्राइबर को 198 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कराना होगा। इसके अलावा यूजर्स को 198 रुपये या उससे महंगे प्लान से पहले चार बार रीचार्ज करवाने पर डबल डाटा मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 की खासियत

गैलेक्सी ऑन6 स्मार्टफोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। लाइव स्टीकर्स, स्टांप्स और फिल्टर्स जैसे फीचर रियर कैमरे में दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपरएमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। ऑन6 का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका यह हैंडसेट 1.6 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ेंः भारत में वनप्लस6 का 'रेड एडिशन' लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Source : News Nation Bureau

samsung Samsung Galaxy On6 smartphone launched samsung galaxy On6 samsung galaxy on6 price
      
Advertisment