सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के फीचर्स हुए लीक, हो सकती है 6जीबी रैम

सैमसंग कंपनी पहले ही गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर चुकी है। कई लीक हुई जानकारियों से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह स्मार्टफोन कैसा होगा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के फीचर्स हुए लीक, हो सकती है 6जीबी रैम

सैमसंग गैलेक्सी नोट8 की लीक हुईं तस्वीरें (फाइल)

सैमसंग कंपनी पहले ही गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर चुकी है। कई लीक हुई जानकारियों से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह स्मार्टफोन कैसा होगा।

Advertisment

नई लीक जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी 6जीबी रैम के साथ मार्केट में उतार सकती है। हाल ही में इस सैट को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच क्यूएचडी इनफिनिटी डिस्प्ले होने की संभावना है।

यह जाइनॉस 8895 एसओसी ग्लोबली प्रोसेसर पर काम के साथ आ सकता है। वहीं अमेरिका में यह सैट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

और पढ़ें: अगर धरती को एलियन से बचा सकते हैं तो NASA देगा 1 करोड़ सैलरी

यूएस में नोट 8 बहुत हद तक गैलेक्सी एस8 और एस8+ की तरह ही हो सकता है। इस नोट8 में इसके पैन के अलावा सबसे आकर्षक फीचर इसका कैमरा हो सकता है। यह दो कैमरों से लैस 12 मेगापिक्सल के साथ मार्केट में आ सकता है।

पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 6 जीबी रैम के साथ लाया जा सकता है। जबकि गैलेक्सी एस8 मॉडल को कंपनी ने 4जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था।

और पढ़ें: Samsung Galaxy S7 और S7 एज स्मार्टफोन पर मिल रहे है ढेर सारे ऑफर

बैटरी के मामले में यह सेट 3300 एमएएच के साथ लाया जा सकता है। इन सभी के अलावा नोट8 में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा हो सकता है। गैलेक्सी नोट 8 की कीमत कंपनी भारतीय मार्केट में लगभग 75 हजार रुपये रख सकती है।

Source : News Nation Bureau

6gb ram Specifications of Galaxy Note 8 Galaxy Note 8 tech news Leak Specifications samsung galaxy note 8 samsung
      
Advertisment